(अतरौलिया) आजमगढ़ । पीड़ित आयुष मिश्रा पुत्र विजय प्रकाश मिश्रा निवासी मदियापार के खाते से  Demat काउंट खुलवाने के नाम पर 8,900/- रुपये की ठगी कर ली गई । जिसकी शिकायत पर थाना अतरौलिया पर क0आ0 आशीष कुमार तथा थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा साईबर शिकायत संख्या 23107240082667 पंजीकृत किया गया, उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये साईबर हेल्पडेस्क टीम के कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार थाना अतरौलिया द्वारा आवेदक के खाते से कटे कुल 8,900/- रूपये वापस करा दिया गया, साईबर कम्पलेन के जांच के क्रम में थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पीड़ित के खाते में कुल 8,900/- रूपये वापस कराया गया । थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अगर आप कभी साइबर अपराध की घटना का शिकार हो जाएं तो तुरंत 1930 नंबर डायल करें. इस नंबर पर उस नंबर से कॉल करें जिससे आपका UPI ID या बैंक अकाउंट लिंक हो. ये बताया गया नंबर सिटिजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा है. इस नंबर पर कॉल करने से आपको फ्रॉड से जुड़ी जानकारियां मांगी जाएगी.ध्यान रहे कि यहां आपसे कोई ATM PI ‌N या नेट बैंकिंग जैसी डिटेल नहीं मांगेगा, साथ ही ऐसी संवेदनशील जानकारियां आप किसी शेयर भी न करें, आपसे केवल नाम, पता, फ्रॉड के तरीके और समय जैसी जानकारियां देनी होगी.इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपकी शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा, और कोशिश की जएगी आपके अकाउंट से निकले पैसे आपको वापस मिल जाएं. ये नंबर MHA का टोल फ्री नंबर है और इस पर कभी भी साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है ‌।