(मुबारकपुर) आजमगढ़ । स्वतंत्रता दिवस मदरसा अल्जामियतुल इस्लामिया अशरफिया सिकठी मुबारकपुर में बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। झंडा रोहण मुख्य अतिथि मिर्ज़ा आफताब बैग के हाथों हुआ। जहां बच्चों ने रंग बिरंगे के कार्यक्रम प्रस्तुत किए । और देश के शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर मैनेजर हाजी फैय्याज़ अहमद, प्रधानाध्यापक मौलाना शमसीर, कलर्क मोहम्मद अब्दुलकादिर सहित कमेटी के ज़िम्मेदार और सभी अध्यापक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।