(फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत फरिहा क्षेत्र में स्थित सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, विद्यालयों इत्यादि पर स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । इसी क्रम में शेख मसूद इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रबंधक अहमद मसूद द्वारा झंडारोहण किया गया, इस दौरान विद्यालय की छत्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर सबका मन मोह लिया, इसी प्रकार विनायक पब्लिक स्कूल में प्रबंधक सुजीत सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया, हरिहर जी पब्लिक स्कूल के रामनरेश यादव प्रबंधक के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक अब्दुल्ला खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया, क्षेत्र में कई जगहों पर झांकियां और तिरंगा यात्रा भी निकली गई ।