(महराजगंज) आजमगढ़ । महराजगंज थाना क्षेत्र के उसुरकुढवा गांव के पास शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई उसका दोस्त घायल हो गया । घायल को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले जाया गया, जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे को इलाज के लिए रेफर कर दिया, महराजगंज थाना क्षेत्र के मथईपुर गांव निवासी अनुराग राजभर पुत्र उदय राज उम्र 27 वर्ष अपने दोस्त श्रवण कुमार राजभर पुत्र गंगा 20 वर्ष जयरामपुर थाना अतरौलिया के साथ महराजगंज से राजेसुल्तानपुर अंबेडकर नगर जा रहे था, की महराजगंज थाना क्षेत्र के उसुरकूढवागाव गांव के पास शुक्रवार की रात दोनों ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे अनुराग की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी श्रवण कुमार घायल हो गया, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में भर्ती कराया, और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मृतक चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था, परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।