(अतरौलिया) आजमगढ़ । अतरौलिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत भीखपुर के कई बार प्रधान रहे व समाजसेवी रामहित यादव के पुत्र विजय कुमार यादव का चयन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर होने से लोगों में जहाँ खुशी का माहौल है । वही असिस्टेंट प्रोफेसर बन पहली बार घर पहुंचने पर लोगों ने विजय कुमार यादव का जोरदार स्वागत किया। परिजनों समेत आसपास के लोगों में भी खुशी व्याप्त है । विजय कुमार यादव की प्राथमिक शिक्षा गांव पर ही हुई व हाई स्कूल जनता जनार्दन इंटर कॉलेज लोहरा, इंटरमीडिएट शिब्ली नेशनल कॉलेज आजमगढ़, स्नातक पराशनातक व पीयचडी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हुई है। उन्होंने यह सफलता अपने दूसरे ही प्रयास में हासिल किया, और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया । घर पहुंच कर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से रामहित यादव, चंद्रजीत यादव, संतराम प्रधान, विनोद, पिंटू, कमल, राजू पांडे, धीरेंद्र श्रीवास्तव, घनानंद गिरी, कमल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।