जनपद संवाददाता प्रदीप कुमार पाण्डेय ।

गाज़ीपुर। जनपद के नगर पालिका मोहम्मदाबाद अंतर्गत तहसीलदार के मुख्य दरवाजे के सामने प्लास्टिक कोटेड विद्युत का तार टूटकर गिर पड़ा। तार टूटते ही मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को चोट आई तथा मोटर साइकिल तार से उलझ गई ।जिससे मोटरसाइकिल सहित मोटरसाइकिल सवार गिर पड़ा। बताते चले की घटना दोपहर लगभग 1:30 की है। शहीद स्मारक के पास तहसील क्षेत्र पड़ता है ।उसी के पास शहीद स्मारक के दीवाल के किनारे किनारे पटरियों पर कपड़ा व्यवसायी अपना व्यवसाय करते हैं तथा अन्य दुकानें भी है ।बताते चले कि विद्युत विभाग नंगे तारों को हटाकर प्लास्टिक कोटेड तार लगा रहा है। प्लास्टिक कोटेड तार तहसीलदार द्वारा से सड़क के पार खंबे से भी बांधा गया है। दूसरी मुख्य बात यह है कि ऊपर 11000 वोल्टेज का नंगा तार भी है। दोपहर को एक चार पहिया वाहन वैवाहिक सामग्री लादकर तहसील की ओर आ रही थी कि अचानक एक विद्युत के खंभे से टकरा गई ।जिससे 11000 वोल्टेज का तार नीचे के प्लास्टिक कोटेदार से चिपक गया। दूसरी तरफ यह हुआ की तहसील पर जहां तार बांधा गया था वहां से चिंगारी निकली और तार टूट कर गिर पड़ा। क्योंकि 11000 वोल्टेज के तार पर विद्युत आपूर्ति संचालित थी यह संयोग था कि कोटेड तार पर विद्युत आपूर्ति बंद थी ।किंतु यह सड़क काफी भीड़ भाड़ वाली सड़क है। जहां से एक मोटरसाइकिल सवार गुजर रहा था जो नीचे गिरे तारों में उलझ गया तथा उसकी मोटरसाइकिल भी तार में फस गई। जिससे उसे काफी चोट आई। साइकिल जाकर कपड़े की दुकान पर रुकी ।यह तो सौभाग्य था कि कोई दुर्घटना नहीं हुई अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना को रोका नहीं जा सकता था।