जनपद संवाददाता प्रदीप कुमार पाण्डेय ।

गाज़ीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत आज अधिकारियों ने चुनाव और त्योहार को लेकर एक पीस कमेटी की बैठक बुलाई। इस कमेटी की बैठक में सभी धर्म के धर्मगुरु तथा सभी ग्राम प्रधान व मोहम्मदाबाद नगर के 25 वार्ड के सभासद थाना कोतवाली के प्रांगण में उपस्थित हुए। पिस कमेटी की बैठक में उप जिला अधिकारी मनोज कुमार पाठक के नेतृत्व में संपन्न हुई। अधिकारियों ने उपस्थित जन समूह की समस्याओं को सुना ।वार्ड के अंतर्गत नगर में पेयजल व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर सभासद के साथ-साथ नगर पालिका अध्यक्ष रईस अहमद भी उपस्थित रहे। उप जिला अधिकारी ने बताया कि सामने चुनाव को देखते हुए व त्योहार पर किसी नई परंपरा को नहीं चलाई जाएगी। उपस्थित जन समूह से होलिका दहन के स्थान की जानकारी ली। उप जिला अधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों से बताया कि वे अपने क्षेत्र में प्रेम और सौहार्द से त्योहार को मनाए। सार्वजनिक स्थान पर डीजे बजाना वर्जित रहेगा ।इससे ध्वनि प्रदूषण होता है ।पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में बुलाई गई थी। बैठक में उप जिला अधिकारी के अतिरिक्त क्षेत्रा अधिकारी अतर सिंह ,थाना कोतवाली प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय एवं थाना के सभी उप निरीक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे। उप जिला अधिकारी ने सभी को धन्यवाद दिया और त्योहार की बधाई दी। इसके पश्चात सभा का समापन हुआ।