(अतरौलिया) आजमगढ़ । युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के निर्देश पर अतरौलिया निवासी पुष्कर मिश्र (प्रदेश कार्य समिति सदस्य) को भाजपा युवा मोर्चा लालगंज आजमगढ़ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है, जिसे लेकर क्षेत्र के युवाओं में खुशी है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने पुष्कर मिश्र को बड़ी जिम्मेदारी दी है । पुष्कर मिश्र बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा से जुड़े परिवार के युवा हैं। इनकी शिक्षा दीक्षा शिब्ली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ से शुरू हुई, तथा पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के सानिग्ध में लखनऊ में संपन्न हुई है ।पार्टी के शीर्ष नेताओं का इनके परिवार से बहुत पुराना संबंध है। इनके पिता रमाकांत मिश्रा देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बहुत करीबी रहे हैं । पुष्कर मिश्र ने शीर्ष नेतृत्व तथा अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनता युवा मोर्चा, प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष भाजपा, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा द्वारा मुझ पर जो विश्वास जताया गया है, मैं उस विश्वास पर भरपूर खरा उतरने का प्रयास करूंगा । कार्यकर्ताओं के साथ समन्यवय बनाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को, सरकार को व संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करूंगा। हर जाति धर्म व मत के लोगों का सहयोग व सबको एक साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी लालगंज में कमल खिलाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ खरा उतरने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ही हमारे लिए सर्वोपरि है। भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा हमारे रग रग में है, तथा हमारी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी संगठन में कार्य करने की है। संगठन के माध्यम से सबको मजबूत करने का काम करेंगे।