(अतरौलिया) आजमगढ़ । जब नेताजी थे तो इटावा उनका हृदय तो आजमगढ़ उनकी धड़कन हुआ करती थी। अखिलेश यादव जी इटावा को अपना पहला घर तो आजमगढ़ को अपना दूसरा घर समझते हैं। आजमगढ़ के हर विकास के पथ पर समाजवादियों का नाम लिखा है । उक्त बातें समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान अतरौलिया के ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कही । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य आदरणीय बाबूजी को चौथी बार विधान परिषद में भेजे जाने का जो सम्मान दिया है वह सम्मान बलराम यादव को नहीं बल्कि पूरे आजमगढ़ का सम्मान है । आगामी 20 मार्च
को बाबूजी का जिले में आगमन हो रहा है, और इस बार उनका यहां की सरजमीं पर ऐतिहासिक स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि बलराम यादव जी यहां के जन नेता रहे, और यहां की जनता ने 5 बार सदन में भेजने का कार्य किया, उनका 20 तारीख को 11 बजे दिन में अतरौलिया की सरजमीं पर आगमन होने जा रहा है। समाजवादी पार्टी से विधान परिषद के लिए केवल एक तरफ जहां पार्टी ने उनको तीन बार विधान परिषद में भेजा, वही आजमगढ़ मऊ के स्थानीय निर्वाचन के सदस्य रहे हैं । इस बार चौथी बार उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च सदन में जाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने वर्तमान सरकार पर चुनावी बांड के भारी अनियमिता का जिक्र करते हुए कहा कि इस समय पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी लगा है, आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का नामो निशान मिट जाएगा । सपा, कांग्रेस गठबंधन पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ आजमगढ़ में इस बार ऐतिहासिक जीत होगी। आजमगढ़ व लालगंज लोकसभा में जीत का जो अंतर होगा वह आश्चर्यजनक होगा।