बीमित कृषक के फसल में क्षति की सूचना प्राप्त हो तो त्वरित कार्यवाही करें।- जिला कृषि अधिकारी श्री पवन कुमार प्रजापति

बलिया। कल रात/ बीती रात से हुए अचानक मौसम में परिवर्तन से हुई बेमौसम वर्षा से जनपद में फसलों की क्षति की आशंका व्याप्त है. मुख्यतः तिलहनी फसल जैसे सरसों और दलहनी फसल जैसे मसूर आदि जिसके कटाई का समय प्रारंभ हो रहा है, वर्षा के कारण प्रभावित होने से किसान आशंकित है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला कृषि अधिकारी श्री पवन कुमार प्रजापति ने कृषि विभाग के विकास खंडों के सभी सहायक विकास अधिकारी (कृषि), बलिया जनपद से संबंधित भारतीय कृषि बीमा कंपनी के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि उक्त समस्या पर सभी नज़र बनाये रखे. यदि कही किसी बीमित कृषक के फसल में क्षति की सूचना प्राप्त हो तो त्वरित कार्यवाही करें. इसके साथ ही कृषकों को अवगत कराते हुए फसल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक श्री नितेश कुमार जी द्वारा जानकारी दी गई कि यदि जनपद के किसी विमित कृषक की फसल का नुकसान बीती रात वर्ष के कारण हुआ तो वह किसान बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800 889 6868 पर कॉल करके अपने शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा किसान 72 घंटे के अंदर अपने तहसील के बिमा कर्मी अथवा विकास भवन के कृषि विभाग कृषि भवन के उप कृषि निदेशक कार्यालय में भी लिखित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. जिससे फसल क्षति पूर्ति की कार्यवाही प्रारम्भ की जा सके।