एक मई से शुरू होगा श्री विष्णु महायज्ञ, 7 मई को भंडारा, प्रवचन करेंगे गोविंद शास्त्री जी महाराज

(सगड़ी) आजमगढ़। सरकार की नजर भले ही सगड़ी तहसीलक्षेत्र के राजदेपुर मठ पर न पड़ी हो, लेकिन मठाधीश शिवसागर भारती की अगुवाई में

आसपास की जनता मठ व उसके अंदर के मंदिरों का कायाकल्प का बीड़ा उठा चुकी है । बता दें कि मठ के कायाकल्प के लिए सरकार ने एक बार सर्वे करने का कार्य किया था, लेकिन कुछ अड़चनें आने के कारण मठ का कायाकल्प नहीं हो पाया था, मठ काफी पुराना है, और काफी दिनों से इसका रंग रोशन नहीं हुआ है । रजादेपुर मठ का कायाकल्प कराने का बीड़ा वहां के महंत शिवसागर भारती ने अपने हाथों में लेते हुए क्षेत्रीय जनता के सहयोग से मंदिरों का रंग रोशन का कार्य शुरू कर दिया है, मंदिर में दर्जनों पेंटर व मजदूर कार्य कर रहे हैं । मंदिर के कायाकल्प के लिए मठाधीश शिवसागर भारती गांव के प्रधान के साथ क्षेत्र के लोगों का सहयोग ले रहे हैं । और कार्य तेजी से चल रहा है । वहीं 1 मई से राजदेपुर मठ पर श्री विष्णु महायज्ञ की शुरुआत होगी, और 7 मई को भंडारे आयोजन होगा, जिसमें हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करेंगें । वहीं विष्णु महायज्ञ में गोविंद शास्त्री जी महाराज पूरे सप्ताह प्रवचन करेंगे । महंत  शिवसागर भारतीय व आसपास के भक्तों का कहना है कि श्री विष्णु महायज्ञ से पहले मठ पुरी तरह से सज धज कर तैयार हो जाएगा । इसके लिए मजदूर लगातार कार्य कर रहे हैं । इस मौके पर रजादेपुर गांव के प्रधान देवनाथ, जगदीश नायक, अरविंद नायक गणेश नायक, संतोष नायक, अशोक नायक, तेजभान तिवारी, चंदन तिवारी, राजबहादुर उर्फ बड्डे, मुरली गौड़, दीपक उपाध्याय, विलास, प्रधान मुनिराज, अंकित नायक, निकेत दुबे, प्रधान सोनू सिंह, संजय तिवारी प्रदीप मौर्या राजन राव, विनोद नायक, ओमकार तिवारी, विनय नायक, शिवानंद नायक आदि लोग मंदिरों का जीर्णोधार कराने में तन मन धन से लगे हैं ।