सगड़ी (आजमगढ़) । सगड़ी तहसील के चौमुखीनाथ मंदिर पर चल रहे रुद्र महायज्ञ में गुरुवार को धनुष यज्ञ की लीला का मंचन हुआ । लीला मंचन के दौरान श्री राम के धनुष तोड़ते ही दर्शकों के जयकारे के बीच सीता ने वरमाला डाली, यज्ञ में पहुंचे सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भगवान बने कलाकारों की आरती और माल्यार्पण कर जीत का आशीर्वाद लिया । चौमुखीनाथ मंदिर पर 14 मार्च से रुद्र महायज्ञ चल रहा है। सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक यज्ञ पूजन और परिक्रमा का कार्यक्रम चलता है। दोपहर में 1:00 बजे से तीन बजे तक मथुरा वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है। गुरुवार को सीता स्वयंवर, पुष्प वाटिका, जनक प्रतिज्ञा, लक्ष्मण का क्रोध, और धनुष भंग का मनोहारी मंचन हुआ । भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने यज्ञ स्थल पर पहुंचकर रामलीला के कलाकार राम लक्ष्मण और सीता का माल्यार्पण किया और आरती कर आशीष लिया, और जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं गीत गाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। दौरान अनिरुद्ध राय मार्कंडेय राय राजेश राय विशाल सिंह सौरभ राय पिंटू यादव राजेश यादव मिंटू सिंह राकेश सिंह विनोद सिंह रामनारायण मिश्र राम भरत सिंह और पुजारी भीम दास मौजूद रहे