बलिया। रंग भरी एकादशी पर बालेश्वर मंदिर बलिया में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब रंग भरी एकादशी पर चित बड़ा गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर अंतिम छोर पर टोंस नदी के किनारे आदर्श ग्राम पंचायत नसीरपुर कला बसा हुआ है यहां के ग्रामीण व शिव भक्तों द्वारा पारंपरिक फाग गीत प्रस्तुत किया गया। जिसमें शहर के श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में पारंपरिक फाग गीत का आनंद लिया । उक्त अवसर पर फाग प्रस्तुति में अखिलेश सिंह, अभिनव सिंह, चंद्र भूषण सिंह, रणजीत तिवारी धनजीत तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि दीपक सिंह ध्रुव तिवारी से वार्ता के दौरान बताया यह पारंपरिक फाग गीत सदियों से गया जाता है यह पारंपरिक फाग गीत हम लोगों के पूर्वजों का धरोहर है जिसे हम लोग जीवंत रखें है उठ अवसर पर भाग गीत प्रस्तुति में चंद्र भूषण सिंह, धनजी तिवारी , झब्बू लाल तिवारी, ध्रुव तिवारी, पप्पू सिंह रंजीत सिंह , टकमन सिंह, रवि कुमार सिंह गुड्डू, आनंद कुमार सिंह धीरज सिंह लल्लू, दीपक सिंह प्रधान प्रतिनिधि , रविंदर सिंह, प्रमोद कुमार, लखीचंद गोंड, छोटे लाल ठाकुर, भूपेन्द्र सिंह, सतीराम, फकीर, तारकेश्वर, सनी पासवान