चितबड़ागांव बलिया ।नगर पंचायत चितबडागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह द्वारा नगरपंचायत के विभिन्न वार्डों में लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने एवं खम्भों पर लगे जर्जर तारों को बदलने लिए कस्बे वासियों के मांग पर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्राचार द्वारा अवगत कराया गया था साथ ही सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त एवं पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी से भी मिलकर उनसे निवेदन किया था। बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने उक्त सुझाव को संज्ञान में लेते हुए नगरपंचायत के जर्जर तारों को बदलने कार्य तो पहले ही आरंभ कर दिया था जो लगभग समापन की ओर है।

जे ई विपिन कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह के आवेदन पत्र के क्रम में खंबे खाबो पर लगे जर्जर तारों को बदल दिया गया है साथ ही विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए वार्ड नंबर 2 सुभाष नगर एवं वार्ड नंबर 13 जयप्रकाश नगर पोस्ट ऑफिस के पास लगे 250 केवीए ट्रांसफार्मर की जगह 400 केवीए ट्रांसफार्मर होली से पहले लगा दिया जाएगा और शेष बचे टांसफार्मरो को भी क्षमता बढ़ाने काम चल रहा है जिसके चलते आने वाले दिनों में नगरपंचायत के लोगों को जर्जर तारों एवं लो- वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा।