आजमगढ़ सदर लोकसभा से निर्दल प्रत्याशी श्री श्री 108 उमाशंकर महाराज जी ने शनिवार को प्रचार के दौरान कहा कि आज तक जो भी पार्टी चुनाव जीत कर गई, उसने गरीब जनता के लिए कुछ भी नहीं किया, 50 साल पहले जो दलितों की दशा थी, आज भी वही

स्थिति दलितों की है, कोई भी दलितों के समस्या का निवारण करने वाला नहीं है, उमाशंकर महाराज ने कहा कि जैसे निरहू बाबू पिक्चर बनाते समय रिक्शा चलते हैं, और आधी रोटी खाकर भूखे प्यासे की एक्टिंग करके गरीबता दिखाते हैं, लेकिन निरहू बाबू 25 फॉर्च्यूनर से चल रहे हैं, अगर रियल जिंदगी में भूखे प्यासे रह कर रिक्शा चला कर दलित बस्ती में जाकर दलितों के बीच में घूमते तो असली गरीबी क्या है, दलित, गरीब के बच्चे पढ़ लिख रहे हैं, कि नहीं उनको हकीकत तब पता चलता है, उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीतेंगे तो सबका आवास बनवाएंगे, इस बात को सदन में भी रखेंगे, अगर सरकार से नहीं होगा, तो हम अपने ट्रस्ट के द्वारा सभी का मकान बनवाने का कार्य करेंगे, यह हमारा संकल्प है, और हर बच्चे को पढ़ने का कार्य करेंगे, वहीं उपस्थित लोगों ने श्री श्री 108 उमाशंकर महाराज जी के बारे में बताया कि चुनाव से पहले उमाशंकर महाराज जी लोगों के शादी विवाह, सुख दुःख में हमेशा मदद करते रहते हैं ।