आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती गाजीपुर बस हादसे के शिकार बालक पवन से आजमगढ़ सदर लोकसभा से चुनाव लड़ रहे निर्दल प्रत्याशी, श्री श्री 108 उमाशंकर महाराज जाकर मिले, और आर्थिक मदद दी, वहीं पवन व उनके

परिवार से कहा कि इस विपदा की घड़ी में हम आपके साथ खड़ा है, जो भी हमारे लायक होगा हम पूरी मदद करेंगे, बता दें कि 11 मार्च को शादी में एक बस जा रही थी, बस गाजीपुर जनपद के महारेधाम के पास पहुंची, इस दौरान बस पर हाई टेंशन तार गिर गया, जिसमें तत्काल पांच लोगों की जलने से मौत हो गई, वहीं दर्जनों लोग झुलस गए, इन्हीं झूलसे लोग में 15 वर्षीय पवन पासवान भी शामिल था, पवन पासवान का इलाज उसके परिजन वाराणसी में कर रहे थे, पवन इतना ज्यादा झुलस गया है, कि वाराणसी के डॉक्टरों ने अपने हाथ खड़ा कर लिया, तब निराश होकर के परिवार के लोगों ने आजमगढ़ के एक हॉस्पिटल में पवन को ले जाकर के इलाज करा रहे ‌हैं, पवन के हाथ और पैर की उंगलियों को डॉक्टर ने काट कर अलग कर दिया है, ताकि जहर न फैले, खैर अस्पताल में पवन का इलाज चल रहा है, निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे श्री श्री 108 उमाशंकर महाराज जी को जैसे ही पवन के आजमगढ़ के अस्पताल में इलाज की जानकारी मिली, वह मौके पर पहुंच गए, और परिजनों को ढांढस देते हुए आर्थिक मदद भी किया ।