(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर नगर और ग्रामीण इलाको में होली का पर्व सोमवार को उत्साह और उमंग के बीच मनाया गया।जोगिरा के बीच खूब अबीर-गुलाल उड़ाए गए।युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह रहा। वही फूलपुर नगर में मटका फोड़  प्रतियोगिता को कनेरी ने जीता।  हनुमान अखाड़ा दल के द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाया गया। कार्यक्रम सुबह से रंग का जो दौर चला तो वह दोपहर तक जारी रहा।शाम को एक दूसरे को अबीर लगाकर गले मिले और होली की शुभ कामनाएं दी।इस दौरान लोगों ने पकवानों का भी आनंद उठाया।उधर,पुलिस प्रशासन ने त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किए थे।सुबह आठ बजे से टोली में युवाओं के निकलने का क्रम शुरु हो गया था। रंग से सराबोर समूह में चल रहे युवा रास्ते में मिल रहे हर एक को रंगने में गुरेज नहीं कर रहे थे।कई जगहों पर ढोल-मजीरा बजाते हुए एवं होली गीतों पर लोगों ने ठुमके भी लगाए।इस दौरान अबीर-गुलाल की बौछार होती रही।छोटे बच्चे घर की छतों पर से  आने-जाने वाले पर पिचकारी से रंग डाल रहे थे।होली को लेकर महिलाओं और युवतियों में भी उत्साह रहा।उन्होंने घरों के अंदर ही एक-दूसरे पर रंगों की बारिश किया।किसी ने अबीर-गुलाल से तो कई ने रंगों से एक-दूसरे को सराबोर किया।दोपहर बाद तक रंग खेलने का सिलसिला जारी रहा।इसके बाद शाम को लोग एक-दूसरे के घर पहुंचे और अबीर-गुलाल लगाकर गले मिले और पर्व की बधाई दिया।इस दौरान लोगों ने गुझिया,चिप्स, पापड़,नमकीन,मिठाई,दही बाड़ा, छोला आदि स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।शाम पांच बजे से मिलने-जुलने का जो क्रम शुरु हुआ।वह देर रात तक जारी रहा फूलपुर कस्बा में श्री हनुमान दल अखाड़ा के कलाकारों ने हैरत अंगेज करतब दिखाया।जिसे देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।वही देर शाम को फूलपुर व्यापार मंडल की तरफ से मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया।इर्द गिर्द के कई गांवों की टीम ने मटका फोड़ने का प्रयास किया,लेकिन अंत में कनेरी की टीम मटका फोड़ने में सफल हुआ कनेरी की बिजयी टीम को व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय जायसवाल के द्वारा पुरस्कृत किया गया।सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल शशिचन्द चौधरी अपने  पुलिस बल और पीएसी लगे रहे  रहे।