आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव व उनके 42 समर्थकों के ऊपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, बता दें कि सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 22 मार्च को जनपद के मेंहनगर

विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग की अनुमति से अधिक गाड़ियां लेकर चल रहे थे, इस संबंध में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार आदर्श आचार संहिता लग जाने के बाद प्रत्याशियों के काफिले में 10 से अधिक गाड़ियां नहीं चल सकती हैं, जबकि धर्मेंद्र यादव के काफिले में 42 से अधिक गाड़ियां थी, इसी आधार पर मेंहनगर थाने में धर्मेंद्र यादव के साथ 42 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है,

वहीं दूसरी खबर
मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश की मौत, साथी दूसरा बदमाश गंभीर

आजमगढ़ के मेंहनगर क्षेत्र में मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश की अनियंत्रित बाइक बइक दीवार से टकराया जाने के कारण एक बदमाश की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा बदमाश जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है । जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात मेंहनगर से वापस अहियाई बाजार जा रहे साइकिल सवार युवक बजरंगी अपनी मोबाइल से बात करते जा रहा था, इसी बीच दौलतपुर गांव से पहले दो बाइक सवार बदमाश बाइक की रफ्तार धीमी कर साइकिल सवार बजरंगी से मोबाईल छीनकर भागने लगे, लेकिन 500 मीटर आगे जाकर बाइक अनियंत्रित होकर दिवाल से टकरा गई, जिसमें बाइक पर पीछे बैठा विशाल राजभर उम्र 23 वर्ष निवासी किशुनपुर थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ बुरी तरह घायल हो गया, जबकि बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई, इसके अलावा पुलिस ने घायल विशाल राजभर को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा ।