आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने ऐसे अन्तर्प्रान्तीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो सीधे साधे लोगों को फंसा कर बैंक में ले जाकर उनका खाता खुलवाकर उनको 20-25000 रूपये देने का लालच देकर उनके नाम से बैंक में गोल्ड लोन स्वीकृत करा लेते थे, ऐसे गिरोह का के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उनके कब्जे से कब्जे से 09 चेन, 08 चुड़ी पीली धातु की (कीमत लगभग 12 लाख रूपये) व 4500 रूपये नगद बरामद किया है । पकड़े गए आरोपियों में राजाराम तिवारी पुत्र चन्द्रिका प्रसाद तिवारी नि0 पल्टी जोत थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती, 2. विजय प्रताप वर्मा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद नि0 परसहवा बैजलपुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती, 3.रमेश कुमार वर्मा पुत्र तिलकराम वर्मा नि0 मिसरौलिया धीरा थाना परशुरामपु था, जनपद बस्ती व सुनील कुमार वर्मा उर्फ पप्पू सोनार पुत्र स्व0 बब्बन प्रसाद नि0 जापलीनगंज थाना कोतवाली जनपद बलिया शामिल हैं ।
बता दें कि  दिनांक 11.01.2024 को पीड़ित सोनू मौर्या पुत्र घुरहू मौर्या नि0 तेजपुर थाना मुबारकपुर द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि दिनांक 06.12.23 को बैंक में खाता खुलवाकर नकली सोना बैंक को देकर गोल्ड लोन कराया गया, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 29/24 धारा 406/420 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार दिनांक- 09.01.24 पीड़िता विमला देवी पत्नी उदयप्रताप सिंह नि0 ग्राम डिलिया थाना मुबारकपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक- 23.12.23 को आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर गोल्ड लोन यूनियन बैंक आफ इंडिया से 03 लाख 60 हजार रूपया निकलवा लिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 09/24 धारा 386 भादवि थाना मुबारकपुर आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार दिनांक- 2.1.2024 को पीड़ित रोहित कुमार सिन्हा पुत्र अमरेन्द्र कुमार सिंन्हा नि0 यूनियन बैक आफ इंडिया कन्धरापुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 30.11.23 को यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा मधुबन थाना कन्धरापुर आजमगढ़ में गोल्ड लोन ऋणि शशिकला पत्नी राजेन्द्र कुमार नि0 गुलउर थाना मुबारकपुर द्वारा फर्जी स्वर्ण आभूषणो की प्रतिभूति कर ऋण प्राप्त किया गया, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 01/24 धारा 420 भादवि थाना कंधरापुर आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार दिनांक- 12.1.2024 को वादिनी गोल्ड लोन ऋणि शशिकला पत्नी राजेन्द्र कुमार नि0 गुलउर थाना मुबारकपुर द्वारा वादिनी को पैसा देने के नाम पर यूनियन बैक आफ इंडिया कन्धरापुर शाखा मधुवन जनपद आजमगढ़ में ले जाकर बैंक फार्म में धोखे से हस्ताक्षर बनवाकर गोल्ड लोन के नाम पर वादिनी के खाते से 04 लाख 15 हजार 500 रूपये निकलवाकर ले लिया, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 12/24 धारा 420/406 भादवि थाना कंधरापुर दर्ज है, विवेचना की जा रही है । 
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगो का एक गिरोह है, हम सभी लोग जनता के सीधे साधे लोगों को फंसा कर बैंक में ले जाकर उनका खाता खुलवाकर उनको 20-25000 रूपये देने का लालच देकर उनके नाम से बैंक में गोल्ड लोन स्वीकृत कराते हैं, और उसी दिन स्वीकृत गोल्ड लोन का सारा पैसा निकालकर हम सभी लोग आपस में बांट लेते हैं । सोना खरीदने के लिए पैसा राजाराम तिवारी उपलब्ध कराते हैं । इसके पश्चात उसी पैसे से हमलोग सोने के बने जेवारात सुनील कुमार वर्मा उर्फ पप्पू सुनार से लोन वाला सोना कहकर ले लेते है, हमलोगो के द्वारा अब तक 1. वासुदेव मेहरा गाजियाबाद से 1 लाख 90 हजार का लोन  इण्डियन ओवरसीज बैंक पड़पड़गंज 2. इण्डियन बैंक बस्ती 3 लाख 50,000 का लोन 3. केनरा बैंक खलीलाबाद सन्त कबीरनगर , 3 लाख 50,000 रू0 4. बैंक आफ इण्डिया खलीलाबाद बस्ती 75 हजार ,5. यूनियन बैंक आफ इण्डिया लक्षिरामपुर 2 लाख 50,000, 6. यूनियन बैंक आफ इण्डिया मुबारकपुर 3 लाख 60,000 रू0 व 7. यूनियन बैंक आफ इण्डिया कंधरापुर 4 लाख 15,000 रू0 का लोन लिया और लेने के बाद 15-20 हजार रू0 देकर लोनी के खाते से सारा पैसा निकाल कर आपस में बांट लेते हैं ।  पूछताछ पर यह भी बताया कि हम सभी लोग मिलकर दिल्ली, जनपद बस्ती, आजमगढ़, सन्तकबीरनगर आदि अन्य सम्भावित स्थानों पर अपराध करते हैं । लोन लेने के लिए गिरवी रखने वाला सोना सुनील कुमार वर्मा उर्फ पप्पू सोनार जनपद बलिया से खरीदते हैं । उनके यहां जाकर लोन वाला सोना कहकर हम सभी लोग सोने के जेवरात खरीदकर ले आते थे । पुलिस ने इन चारों को जेल भेज दिया