(मार्टीनगंज) आजमगढ़ । विधान सभा क्षेत्र दीदारगंज के पुष्पनगर स्थित विद्युत वितरण केंद्र से क्षेत्र के दर्जनों गांव में विद्युत आपूर्ति की जाती है लेकिन वर्तमान समय में कई सप्ताह से इस भीषण उमस भरी गर्मी में विद्युत आपर्ति में अघोषित विद्युत कटौती से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । दीदारगंज क्षेत्र में महज सात से आठ घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है। क्षेत्र के किसानों को विद्युत आपूर्ति सुचार रुप से न मिलने से ऐसे समय में जब वर्षा नही के बराबर है, तो सिचाई करनें में परेशानी हो रही है । लघु उद्योग कार्य बाधित हो रहा है, साथ ही विद्युत से चलने वाले उपकरण भी ढ़ंग से विद्युत आपूर्ति न होने से बेकार साबित हो रहे है, जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है । क्षेत्र के इंद्रपति सेवक, जय प्रकाश यादव, मंगरु गुप्ता, जितेन्द्र सोनकर, मोनू मिश्र, रोशन राजभर, संतोष कुमार यादव, मुन्ना चौहान आदि ने पूर्ण रूप से विद्युत आपूर्ति की मांग की है । जिससे लोगों को बिलबिलाती भीषण उमस भरी गर्मी से राहत मिल सके ।