0 152
(मुबारकपुर) आज़मगढ़ । मुबारकपुर गर्ल्स डिग्री कॉलेज को महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी और एमए उर्दू की मंजूरी दे दी है, जिससे छात्रओं और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है । ज्ञात हो कि 2004 में तत्कालीन चेयरमैन डॉ. शमीम अहमद के संरक्षण में इस डिग्री कॉलेज की संग ए बुनियाद शिब्ली नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. इफ्तिखार अहमद ने रखी थी, जहां बीए के विभिन्न विषयों की पढ़ाई होती थी, जो कि इस संस्थान में एक नए पाठ्यक्रम को शुरू करने की बहुत सख्त जरूरत थी, जिसे प्रबंधन ने महसूस किया और बीएससी और एमए उर्दू के लिए मंजूरी हासिल की। इस संबंध में कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद अम्मार अदीबी का कहना है कि अभी तक कॉलेज में केवल बीए की पढ़ाई होती थी, जिस पर प्रबंधन ने विचार-विमर्श कर नया कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया, जिसे महाराजा सुहेल देव यूनिवर्सिटी ने भी मंजूर कर लिया. इससे मुबारकपुर और आसपास की छात्राओं को बीए के साथ-साथ बीएससी और एमए उर्दू की शिक्षा प्राप्त करना आसान हो गया। विद्यालय के उप प्रबंधक आमिर फहीम ने बताया कि इस महाविद्यालय में डॉ. शमीम अहमद के संरक्षण में चलने वाले इस कालेज में जहां कौमी कौंसल फ्रोग ए उर्दू द्वारा अरबी भाषा में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किया जा रहा है, वहीं एक विषय पिछले साल बीए में अरबी को भी मंजूरी ली गई थी। अब नया कोर्स शुरू होने से इस कॉलेज का महत्व बढ़ गया है । और यहां कंप्यूटर कोर्स समेत अन्य कोर्स चलाने की योजना है। बेशक, बीएससी और एमए उर्दू की मंजूरी मिलने से छात्रओं के लिए यह काफी आसान हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बीए, बीएससी और एमए में प्रवेश अभी भी जारी है, और इच्छुक छात्राएं कॉलेज में प्रवेश भी ले सकती हैं, कालेज को मंज़ूरी मिलने पर डॉ. शमीम अहमद, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, अध्यक्ष डॉ. सबा शमीम, हाजी हशमतुल्लाह, कॉलेज के अध्यक्ष प्रो. गुफरान अहमद, उपाध्यक्ष डॉ. महबूब आजम, अलीम अख्तर, शाहिद कलीम, डॉ. सगीर अजमल, डॉ. सलमान अख्तर, मौलाना इनामुर्रहमान और हाफिज एखलाक आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्राओं से अनुरोध किया कि वे इधर-उधर जाने के बजाय इसी कॉलेज में प्रवेश लें, और आगे की शिक्षा प्राप्त करें।