आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के पास गोदाम में नई लोडिंग, अनलोडिंग मशीन का हुआ उद्घाटन, मजदूरों को मिलेगी सुविधा
आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के पास गोदाम में नई लोडिंग, अनलोडिंग मशीन का उद्घाटन हुआ, इस दौरान कृष्णा एंड कंपनी के तत्वाधान में इसके मालिक किशन तुलसियान, सेल्स प्रमोटर हैंडलिंग एजेंट के अलावा मुख्य रूप से जोनल लॉजिस्टिक्स हेड निर्मल माहेश्वरी, प्रवीण सिंह, शुवेश जैना लखनऊ शामिल रहे । उन्होंने कहा मजदूर भाइयों को अपने पीठ से उठाकर लादना उतरना पड़ता था, अब उससे निजात दिलाने के लिए, लोडिंग ऑन लोडिंग मशीन का पूर्वांचल के आजमगढ़ में प्रथम रूप से इसका उद्घाटन किया गया है, जल्द ही अन्य जगह पर भी लगाया जाएगा, उन्होंने बताया पहले है आजमगढ़ में ही शुरुआत की गई है ।