(मुबारकपुर) आजमगढ़ । स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को अपने निर्धारित समय से थानाध्यक्ष निहार नन्दन कुमार कि अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्व से संबंधित ज़्यादा मामले जैसे नाली, खड़ंजा, खेतकी नापीं के प्रार्थना पत्र 13 आए। जिसपर श्री निहार ने दोनों पक्षों के मौजूदगी के प्रार्थना पत्रों पर दोनों लोगों के सहमत होने पर सीमांकन करने का सुझाव फरमाया, इसके साथ ही समस्या का समाधान न होने पर श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय के न्यायालय से धारा 24 का हवाला देते हुए लोगों को न्याय पाने का सुझाव दिया । समस्त प्रार्थना-पत्रों को समय अंदर निस्तारित उचित एवं समुचित कार्रवाई करते हुए आख्या प्रस्तुत करने का आदेश राजस्व विभाग के कानूनगो, लेखपाल को दिया।  श्री निहार ने समाधान दिवस में समस्त लेखपालों एवं कनून के उपस्थिति कि जानकारी सहित रजिस्टर पर हस्ताक्षर अंकित कराया।
इस अवसर पर रामजी यादव कानूनगो, वरिष्ठ एस आई तुलसी प्रसाद, लेखपाल शिव शंकर सिंह, अमित कुमार पांडेय, आशीष यादव, उर्दू बाबू आदि उपस्थित थे।