Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
आजमगढ़ । अतरौलिया थाना क्षेत्र के गंगापुर भीयूपुर निवासी रीमा राजभर पुत्री रामसबद राजभर उम्र लगभग 26 वर्ष जो शाम को अतरौलिया दवा लेने आई थी। लगभग 7:30 बजे अतरौलिया से दवा लेकर वापस घर जाते वक्त किसी अज्ञात बाइक पर बैठ कर घर जाने लगी, कि तभी मनियारपुर गांव के समीप गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के द्वारा निर्मित सर्विस लेन में पुलिया के पास गड्ढा होने के कारण जम्प होने से महिला मोटरसाइकिल से गिर गई, जिससे उसके सर में चोट लग गई, और मौके पर उसकी मौत हो गई, तो वहीं अज्ञात बाइक चालक मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दिया, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर अस्पताल पहुंचाई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के कुछ समय बाद मौके पर परिजन पहुंचकर शव की पहचान किये। परिजन महेश गौड़ ने बताया कि शाम को दवा लेने अतरौलिया गई थी, किसी अंजान व्यक्ति की मोटरसाइकिल पर बैठकर वापस घर आ रही थी, कि सर्विस लेन के पास पुलिया धस चुकी है, जहां गड्ढे में मोटरसाइकिल जंप होने से गिर गई, और इनकी मौत हो गई। इनकी शादी 2020 में पियरिया गांव निवासी सिंधु राजभर के साथ हुई थी, जिनका एक वर्ष का बेटा रियांश है । पति 2 वर्ष पूर्व ही इन्हें छोड़ चुका है, तब से यह मायके में ही रहती थी । हालांकि पुलिस मामले की कारवाही में जुटी है।