लालगंज (आज़मगढ़ ) डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में कोलकाता में प्रशिक्षु महिला डाक्टर व उत्तराखण्ड में महिला डाक्टर की घटना पर काली पट्टी बांधकर लालगंज के सिनेमा हॉल से तहसील गेट तक मौन प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। कोलकाता व उत्तराखंड में महिला डॉक्टर के साथ घटित घटना से आक्रोशित स्थानीय डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टॉप व दवा बिक्रेताओं ने मंगलवार को डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी लालगंज के तत्वाधान में सिनेमा हाल से तहसील मुख्यालय तक मौन विरोध प्रदर्शन कर तहसील मुख्यालय पहुँच कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित चार सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को सौप कर सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा पर विचार करने की मांग की, उन्होंने हाथ में काली पट्टी बांधकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों का मौन जुलूस के माध्यम से समाज को एक संदेश दिया । इस अवसर पर डॉ एस आर  सरोज, डॉक्टर के आर सिंह, डॉ प्रदीप कुमार राय, डॉ मोहम्मद अनवर, डॉक्टर राजवंत चौहान, डॉ एम उपाध्याय, डॉ रामचंद्र सरोज, डॉ अनिल श्रीवास्तव, डॉक्टर अनिल विश्वकर्मा, डॉक्टर हमजा, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ आलोक सिंह, डॉ आर एस त्यागी, डॉ मनोज प्रजापति, डाक्टर अरसद, डॉ नसीम, डॉ नवीन, डॉ सुरेंद्र नाथ गुप्ता, डॉ सुभाष गुप्ता, डॉक्टर पीयूष गुप्ता, डॉक्टर लियाकत,  शशांक, अविनाश, दीपक सिंह, विद्या गुप्ता, दानिश, कामिलमधु चौरसिया, खुशबू कुमारी मौजुद रही ।