Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । मुबारकपुर के इस्लामिया हास्पिटल में डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया, रेप पीड़िता ट्रेनी डॉ0 के न्याय की मांग किया । बता दें कि कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कालेज में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की रेप के बाद हत्या मामले में आई एम ए के आवाहन पर पूरे देश में डाक्टरों के हड़ताल का असर मुबारकपुक में भी दिखाई दिया । जहां इस्लामिया हास्पिटल मुबारकपुर के डाक्टरों ने ओपीडी को बंद कर पीड़िता को न्याय के लिए अस्पताल में धरना दिया । जिससे दूर दराज से आने वाले मरीजों को मुसीबत का सामना भी करना पड़ा । हालाँकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएँ बहाल रही । धरने के पश्चात डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध कर हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर हॉस्पिटल परिसर से न्याय की मांग किया।
इस दौरान प्रसिद्ध डाक्टर जावेद कमर ने कहा कि हमारी माँग हैं, कि राजकीय मेडिकल कालेज में सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत डाक्टरों की सुरक्षा किया जाए, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस अवसर पर डाक्टर जावेद कमर, डाक्टर मलका कमर, डाक्टर आमिर, अनिल यादव, मोहम्मद ओसामा, मोहम्मद वासिक, सविता आदि शामिल थे।