(अतरौलिया) आजमगढ़ । 26 अगस्त को एक समाचार पत्र में एक लेख छपा था, जिसमें यह लिखा गया था कि सरकार ने देश का कर दिया सत्यानाश, कुछ बचा ही नहीं, इस लेख को पढ़ते ही भाजपाइयों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया, समाचार पत्र में छपी खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधीक्षक द्वारा दिया गया यह बयान बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। ऐसे डॉक्टर के ऊपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, इसके लिए हम लोग मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री तथा मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेंगे। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर सलाहुद्दीन खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह ऑडियो वीडियो मेरे द्वारा ही कुछ महीने पहले बनाया गया था, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया है। एआई के जमाने में कुछ भी संभव है। मेरे द्वारा ऐसा कुछ भी बयान नहीं दिया गया था, जिससे सरकार की बदनामी हो, जो सरकार होती है उस सरकार के दिशा निर्देश और कार्य योजना के अनुसार ही कार्य किया जाता है, लेकिन मेरे ऑडियो वीडियो को कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से तोड मरोड़ कर समाचार पत्रों में छापा गया है । जिससे मैं आहत हूं, पूर्व में कुछ घटनाएं हुई थी जिसमें कुछ अराजक तत्व शामिल थे, जिनके द्वारा इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके कैंपस के अंदर पुलिस को भी बुलाया गया था। ऑडियो वीडियो जो वायरल किया गया है, वह आज भी सुरक्षित मेरे पास है, जिसको जहां से भी देखना सुनना हो वह आज भी उसे देख सुन सकते हैं, इसमें कुछ भी ऐसा नहीं है जो सरकार की छवि को धूमिल करें । हालांकि स्वास्थ्य अधिक्षक ने बताया कि ऑडियो वीडियो क्लिप अभी भी उसी तरह सुरक्षित है । एआई के जमाने में कहीं से भी तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से पेश किया गया है, जबकि मेरे द्वारा ऐसा कोई भी बयान आज तक नहीं दिया गया है ।