आजमगढ़ । जनपद में पत्रकारिता जगत के स्तंभ और अपनी अलग अलग पहचान रखने वाले निर्भीक, कलम की सिपाही वेद प्रकाश सिंह उर्फ लल्ला का गुरुवार की भोर में निधन लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया, बता दें कि लगभग चार रोज पहले वेद प्रकाश सिंह का जहानागंज के पास एक्सीडेंट हो गया था, और  लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था, वरिष्ठ पत्रकार की निधन की सूचना जैसे ही आजमगढ़ जनपद और आसपास के जिलों में लोगों को हुई, लोग शोक में डूब गए, बता दे की निधन के बाद उनका पोस्टमार्टम होने के बाद उनका शव लगभग 5:00 बजे घर पहुंचेगा, पूर्व विधायक एवं श्रीराम राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह के सबसे छोटे पुत्र वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश सिंह उर्फ लल्ला के असामयिक निधन पर गुरुवार को क्षेत्र के कई विद्यालयों सहित कई जगहों पर शोक सभाएं आयोजित की गई, तथा पठन-पाठन बंद रहा, श्रीराम राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, अमर शहीद के के सिंह पब्लिक स्कूल तथा दीनदयाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसीपुर, जीयनपुर बाजार स्थित शिव बालिका इंटर कॉलेज में प्रार्थना अवधि के दौरान ही शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रहकर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इंटर कॉलेज जहानागंज के प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने कहा की वेद प्रकाश सिंह उर्फ लल्ला निर्भीक की पहचान निर्भीक पत्रकार के रूप में थी, और वह अपने कलम से अन्याय के विरुद्ध न्याय के लिए सदैव संघर्ष करते रहे, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि उनका कुशल व्यक्तित्व एवं हंसमुख स्वभाव हर किसी को प्रभावित करता था, उनके निधन से हमारे गांव की अपूर्णीय क्षति हुई है, अमर शहीद के के सिंह पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विजय कुमार सिंह भक्कू ने कहा की पत्रकारिता जगत में लल्ला सिंह ने अपनी मजबूत पकड़ की बदौलत गांव के लिए भी हमेशा संघर्ष किया करते थे, इसी कड़ी में पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से पत्रकारों ने भी मौन रहकर अपने साथी को श्रद्धांजलि दिया । इस अवसर पर कमलेश राय, अरविंद सिंह, राजेश सिंह, भूपेंद्र मिश्रा ,सी वी भास्कर, वीरेंद्र सिंह, सहित अन्य लोग भी उपस्थित