Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
(अतरौलिया) आजमगढ़ । अतरौलिया थाना परिसर में शनिवार को उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर राजकुमार बैठा के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, सुबह से फरियादीयो की भीड़ रही, जिसमें सभी 16 प्रार्थना पत्र राजस्व से संबंधित प्राप्त हुए, लेकिन मौके पर किसी भी मामले का त्वरित निस्तारण नहीं किया जा सका। वहीं कुछ मामले थाने से संबंधित प्राप्त हुए, जिसको दोनो पक्षों में सहमति बनाकर उसका निस्तारण किया गया । 16 प्रार्थना पत्र राजस्व से संबंधित प्राप्त होने के बावजूद भी मौके पर किसी भी मामले का निस्तारण उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा नहीं किया जा सका। सभी मामलों को संबंधित लेखपाल को प्रेषित कर एक हफ्ते के अंदर सीमांकन व निस्तारण का आदेश दिया गया । ज्ञात हो कि इस तरह के आयोजन का मतलब होता है, कि राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारी आपस में तालमेल स्थापित करके समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। समाधान दिवस का मतलब यह होता है कि उसी दिन ही समस्या ग्रस्त व्यक्ति की समस्या का हल अगर हो जाए, तो पीड़ित व्यक्ति खुश होकर अपने घर जाएगा, और प्रशासन का गुणगान भी करेगा। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थानों और तहसीलों के चक्कर लगाने वाली आम जनता की समस्याओं के निपटारे में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का निपटारा अगले 5 दिन में ही करा दिया जाए । इस मौके पर नायब तहसीलदार वंदना वर्मा ,थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक संतोष कुमार सहित हल्का के लेखपाल भी मौजूद रहे।