फूलपुर में बंगाल और उत्तराखंड में हुए डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन कर किया पैदल मार्च
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के फूलपुर नगर में जेड एफ एम सामाजिक संस्था के द्वारा गुरुवार को बंगाल और उत्तराखंड में हुए महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या, से आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च फूलपुर नगर में निकाला। इस दौरान धरना में वक्ताओं ने सरकार से दोषियों को फाँसी दिए जाने की मांग किया। जेडएफएम सामाजिक संस्था के लोगों ने फूलपुर नागा बाबा सरोवर पर धरना दिया। इसके बाद फूलपुर नगर में प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च किया गया।धरना में सम्बोधित करते हुए ने कहा कि डम्पी तिवारी ने कहा कि बंगाल की डाक्टर मौमिता और उत्तराखंड की डॉ तस्लीम जहां के साथ अमानवीय दुष्कर्म करके हत्या कर दी गयी। जो सरकार के उदासीनता की परिचायक है।महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार का रवैया सन्तोष जनक नही है। प्रवक्ता रफीक फुलपुरी ने कहा कि बंगाल में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर के साथ जिस प्रकार लोगों द्वारा जघन्य अपराध किया गया, वह बहुत ही शर्मनाक है। अपराध करने वाले लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए। कहा कि महिलाओं के ऊपर उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है । देश और प्रदेश की सरकारे महिला उत्पीड़न के प्रति गम्भीर दिखाई नही दे रही है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाकर फांसी की सजा का प्राविधान किया जाय। धरना के बाद जलूस फूलपुर नगर के रोडवेज, मंगल बाजार, शनिचर बाजार, भेली मंडी, सब्जी मंडी, शंकर तिराहा होते हुए नागा बाबा पोखरा पर पहुँचा, जहाँ इसका समापन किया गया। संचालन प्रवक्ता रफीक फुलपुरी ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता आफताब आलम, रेखा, डॉ राशिद, मुलायम यादव, पूर्व प्रधान धर्मेंद, शाहिद मुदस्सिर, गुड्डू आदि रहे ।