आजमगढ़ । जनपद के शिक्षण क्षेत्र कोयलसा के उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज में एसडीएम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य, व प्रधानाचार्य डाक्टर रणधीर सिंह के नेतृत्व मे छात्रों, शिक्षको एवं शिक्षेणतर कर्मचारियो द्वारा विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली उद्योग विद्यालय से प्रारंभ होकर, नेशनल हाइवे होते हुए, बूढ़नपुर रोडवेज, चौराहा, कोयलसा ब्लाक, यूनियन बैंक होते हुए विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। इस विशाल मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से आम नागरिकों को 25 मई 2024 को होने वाले लोक सभा चुनाव सामान्य निर्वाचन मे शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में विद्यालय के बच्चे /बच्चिया तथा एनसीसी के छात्र भी मौजूद रहे, जो नारे लगाते हुए हाथों में दफ़्तीयो पर लिखा स्लोगन लेकर मतदान के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे थे। इस दौरान जनता से अपील की गई कि सभी लोग अपने परिवार व सगे संबंधियों के साथ 25 मई को बूथ पर जाकर मतदान करने का काम करें, व मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का काम करें। इस संबंध में एसडीएम बूढ़नपुर प्रेमचंद मौर्य ने कहा कि मतदान आपका लोकतांत्रिक अधिकार है, जिसे कोई छीन नही सकता है। आपके वोट देने से सरकार बनती बिगड़ती है। इसलिए मतदान अवश्य करें। किसी प्रलोभन में मतदान करने का काम न करें। यदि कोई व्यक्ति मतदान के लिए डराता धमकाता है, तो इसकी सूचना अवश्य ही प्रशासन को देने का काम करें। जागरुकता रैली में चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा, शब्बीर कुमार, बीरेंद्र सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।