आजमगढ़ । वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुघ्न चौहान की 90 वर्ष की उम्र में हृदय गति रुकने से बुधवार की सुबह लगभग  8 बजे के करीब निधन हो गया ‌। शत्रुघ्न चौहान के निधन की सूचना जैसे ही क्षेत्र में पहुंची, अधिवक्ताओं से लेकर आम जन तक में शोक की कलर फैल गई, जानकारी होने पर पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर संतोष सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र राय व अपने समर्थकों के साथ शहर स्थित बलरामपुर में उनके आवास पर पहुंच गए, और श्रद्धांजलि अर्पित किया, इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा नेता व पूर्व सांसद डॉक्टर संतोष सिंह ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुघ्न चौहान ने गरीब मजलूम की लड़ाई आजीवन लड़ते रहे । उन्होंने अपनी वकालत के दम पर तमाम समाज के पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने का कार्य किया । पूर्व सांसद ने कहा कि स्वर्गीय शत्रुघ्न चौहान की भरपाई होना मुश्किल है । इस दौरान पत्रकार जितेंद्र राय ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय शत्रुघ्न चौहान 90 साल की उम्र में भी अपने वकालत के प्रति बहुत गंभीर थे ‌। कहा की किसी प्रकार का मौसम चाहे जाड़ा, गर्मी, बरसात रहा हो स्वर्गीय शत्रुघ्न चौहान समय से कलेक्टर में बने अपने ऑफिस में पहुंच जाते थे । स्वर्गीय शत्रुघ्न चौहान के भतीजे अभिमन्यु चौहान ने बताया कि बुधवार की सुबह 8:00 बजे के करीब उनका निधन हो गया, उनके चार पुत्र और एक पुत्री है । इस मौके पर वी वी सिंह, वैभव उपाध्याय, रामफेर यादव, विजय यादव, प्रकाश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित थे।