(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर में एसडीएम निजामाबाद द्वारा जगदीशपुर के शिवमंदिर, धर्मशाला, पोखरी और भीटा की जमीन पर जबरदस्ती पुलिस बल के पत्थर नसब कराने को लेकर उपजिलाधिकारी के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम पर घुस लेने और गलत तरीके से पत्थर गड़वाने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। जगदीशपुर के ग्रामीणों का कहना है कि भीटा, पोखरा, धर्मशाला, कुआँ, ग्राम सभा की सरकारी भूमि है। जिस पर भू माफिया राकेश यादव पुत्र हरिलाल, सतपाल पुत्र कल्पनाथ, शिव मौर्य पुत्र विश्वनाथ मौर्य, अनिल अग्रहरि पुत्र कमला द्वारा अवैध ढंग ने बैनामा कराया गया है। उक्त जमीनों पर तहसील निजामाबाद आजमगढ़ दीवानी और हाईकोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है। बुधवार को फूलपुर पुलिस बल के साथ एसडीएम निजामाबाद के द्वारा बिना किसी सूचना के गलत तरीके से पत्थर नसब कर उक्त भूमाफियाओं को कब्जा दिलाया गया। गुरुवार को जगदीशपुर के शिवमंदिर पर ग्रामीणों ने एडीएम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। और एसडीएम पर घुस लेकर ग्राम सभा की भूमि पर भूमाफियाओं को कब्जा दिलाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इस अवसर पर प्रधानपति बृजभान यादव, राकेश विश्वकर्मा रमेश यादव, मिठाई लाल यादव, योगेंद्र यादव, फोटो यादव, शशि यादव, शोभनाथ पाण्डेय, सौरभ विश्वास, शैलेश, रोहित,प्रमोद, अरविंद, मनन्नी प्रजापति, रामधनी घनश्याम आदि रहे।