(अतरौलिया) आजमगढ़ । गुरुवार की शाम पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना अचानक अतरौलिया व अहरौला थाने का औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पायी गयी, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, तथा थाना परिसर में बनी पुरानी इमारतों को मरम्मत कराकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिया, वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के सभी स्टाफ से नये कानून की जानकारी ली गयी, थाने के सभी रजिस्टरों की जांच की गयी। इस दौरान कुछ कमियां मिलने पर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । अपने अपने बीट में सभी को सक्रिय रह कर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने व समय से मामलों को वर्क आउट करने का निर्देश दिया। नये कानून की धाराओं को याद रखने व थाने पर आने वाले फरीयादीयों की समस्यायों का निस्तारण सम्मान पूर्ण व्यवहार वरिष्ठ, गणमान्य नागरिकों से समय-समय पर बैठ कर सामाजिक गतिविधियों की जानकारी करने का निर्देश दिया। थाना परिसर में बने भोजनालय का निरीक्षण किया, तथा पुलिस जवानों को गुणवत्ता व पौष्टिक भोजन नाश्ता आदि देने के निर्देश भी दिया ।