Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । मुबारकपुर पत्रकार समूह की बैठक श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष राम अवध यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को इण्डिया गेट हाऊस के समीप एक दुकान पर आहूत हुई । जिसमें विधायक अखिलेश यादव के पुत्र गैरव यादव द्वारा एक पत्रकार पर जान मारने गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकियां दी गई, बैठक में आडियो प्लेयर को सभी लोगों को सुनाया गया, जिसमें सभी पत्रकारों ने अखिलेश यादव विधायक के सभी समाचार संकलन करने का बहिष्कार किया जायेगा । श्री यादव ने कहा की पत्रकारिता के क़लम को दबाने की कौशिश किया जा रहा है जो निन्दनीय है इसकी हम निन्दा करते हैं। इस अवसर पर राम अवध यादव, मास्टर नोमान,कलीम आज़मी, अब्दुल फैज खलिली, सकें अंसारी, अमित तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, रहमत मिश्वाही, विनोद शर्मा, अशोक मोर्या, मेराज अहमद आदि उपस्थित थे।