आजमगढ़ । नवनिर्वाचित उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ महासचिव सुरेश चन्द्र उपाध्याय का अपनी गृह जनपद में प्रथम आगमन के दौरान जिला कुश्ती संघ ने सर्वोदय विद्यालय के प्रांगण में भव्य स्वागत किया । इस दौरान आजमगढ़ जनपद के अलावा दूसरे जनपद के पहलवानों ने भी उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव का माल्यार्पण व बुके देकर सम्मानित किया । महासचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय ने स्वागत से अभिभूत होकर जिला कुश्ती संघ का आभार व्यक्त किया । सुरेश चंद उपाध्याय ने

पहलवानों को संबोधित करते हुए कहा, कि कुश्ती संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष करण भूषण सिंह ने जो जिम्मेदारी दी है, उसको पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का कार्य करूंगा, उन्होंने कहा कि हमारे मार्गदर्शक कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की देखरेख में हमने कार्य किया है, और इसी का नतीजा है, कि सभी पहलवानों ने मिलकर के हमें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है । उन्होंने कहा कि मैं पहलवानों के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करूंगा । आजमगढ़ कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने महासचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय का स्वागत करते हुए कहा कि हम लोग सुरेश चंद्र उपाध्याय से काफी कुछ सीखने को मिला है, उन्होंने कहा कि हम सभी लोग सुरेश चंद्र उपाध्याय जी के अगुवाई में कार्य करेंगे । और जनपद में पहलवानों के लिए जो भी करने लायक रहेगा, उसे करेंगे । संचालन युगांत उपाध्याय व अध्यक्षता कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने किया । इस दौरान विजय शंकर यादव, संजय सिंह, लालचंद यादव, हरिराम यादव, अंतरराष्ट्रीय कोच कीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद सिंह, जयप्रकाश सिंह यूपी पुलिस कुश्ती संघ कोच, सेना के कोच रह चुके रामानंद यदव, श्याम लाल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।