(फूलपुर) आजमगढ़ । दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहचाने के लिए फूलपुर ब्लाक सभागार में शिविर लगाया गया।इस दौरान दिव्यांगों के लिए उपकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र,चिकित्सा पेंशन,शादी विवाह के लिए पुरस्कार जैसे आदि योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया।मंगलवार को फूलपुर ब्लॉक परिसर में सरकार के द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए शिविर लगाया गया।शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए 59 रजिस्ट्रेशन एवं उपकरण के 45 फार्म भरे गए। दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दिव्यांग और उनके परिजनों पहुँचकर विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित फार्म भरा।अधिकारियों ने सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में दिव्यांगों को जानकारी दिया। इस अवसर पर ब्लाक समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव, ऑर्थो सर्जन डॉ निखिलेश चौरसिया, मनो चिकित्सक डॉ सुमित सिंह, नेत्र चिकित्सक कुन्दन फिजियोथेरेपी, डॉ मनोज फिजियोटेरेपी, जितेंद्र प्रसाद, आपरेटर बृजभूषण आदि लोग रहे।