कटान के समय आवास के लिए मिली भूमि पर जबरन कब्जा का लगाया आरोप, 1975 में कटान के समय आवास के लिए मिली थी जमीन
रौनापार (आजमगढ़) । रौनापार थाना क्षेत्र के आराजी अजगरा मगर्वी निवासी लल्लन पुत्र रामदेव यादव ने रौनापार थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि कटान के समय मिली आवास की भूमि पर कुछ लोग जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं। लल्लन यादव ने बताया कि वर्ष 1975 में कटान के समय आरजी देवारा नैनिजोर नई बस्ती में आवास के लिए गाटा संख्या 3387 व 3388 में भूमि मिली थी। जिसमें गांव के कुछ लोगों द्वारा बंजर भूमि दिखा करके प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर तहसील प्रशासन ने उक्त भूमि पर बनी चारदीवारी को गिरवा दिया था। इस मामले में प्रार्थी ने माननीय उच्च न्यायालय की शरण लिया। माननीय न्यायालय के दिनांक 18,/ 3/.2024 को प्रार्थी के पक्ष में आदेश किया गया । उक्त आदेश के विपरीत आराजी देवारा नैनिजोर निवासी कपिलदेव पुत्र राजबली, मातबर पुत्र स्वर्गीय प्यारे, अरविंद पुत्र स्वर्गीय रामनाथ व बृजराज पुत्र रामनाथ मेरी जमीन को जबरन कब्जा कर रहे हैं । मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं।