(सगड़ी) आजमगढ़ । सगड़ी तहसील क्षेत्र के पूर्व बसपा विधायक सर्वेश सिंह सीपू की ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके आवास जीयनपुर में आयोजित किया गया। जिसमें परिवार के लोगों के साथ पूरा क्षेत्र श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ा । श्रद्धांजलि के दौरान माहौल गमगीन हो गया था । यहां तक भाई संतोष सिंह टीपू व पूर्व विधायक बंदना सिंह आदि लोग फफक-फफक कर रो पड़े। आज के ही दिन देवारा क्षेत्र का दौड़ा पर जाते समय बदमाशों ने 19 जुलाई 2013 को गोली मार दी थी। जब वह अपने आवास पर ड्राइवर का इन्तजार कर रहे थे। उस दौरान जीयनपुर की जनता उग्र हो गयी थी। और कई गाड़ियों को आग लगा दिया गया था। जिसमे चार अन्य लोग भरत राय, चंद्रभान चौबे, संजय विश्वकर्मा, जितेंद्र गुप्ता की मौत हो गयी थी। और कई लोग घायल हो गए थे। उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गयी। जिसमे भाजपा सहित अन्य दलों के लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वही सांय 3:00 बजे से सुंदरकांड पाठ आयोजन किया गया जो सांय 6:00 बजे तक सुंदरकांड पाठ हवन पूजन के बाद प्रीतिभोज और प्रसाद का वितरण परिवार द्वारा किया गया।इस दौरान पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित एव पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।देने के बाद कहा कि जिस तरह से पूर्व विधायक की हत्या की गई वह बहोत ही निंदनीय है। घर के मुखिया को जाने के बाद परिवार को सम्भालना और उसकी जिम्मेदारियों को निभाना बड़ा कठिन हो जाता है। हम और पार्टी उस परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है और रहेंगे।हम सब मिलकर उनकी कमी को पूरा तो नही कर सकते पर सुख दुख में शामिल होकर दर्द जरूर बांट सकते है। उनके द्वारा अधूरे कार्यो को हम सब को मिलकर पूरा करने की जिम्मेदारी है। यह घटना मेरे लिए बहुत दुःखद है। इस दौरान जादेपुर मठ के मठाधीश शिवसागर भारती, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, सूरज श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष लालगंज, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय,एमएलसी विक्रांत सिंह रिशू, सन्तोष सिंह टीपू, मनीष मिश्रा,सन्तोष सिंह, सुब्बान खान, हाशिम प्रधान, शाहेदीन मास्टर, वसीम खान, पंकज दूबे, दुर्गेश मिश्रा, प्रदीप राय, चंदप्रकाश, चंदशेखर सिंह, नागेन्द्र यादव मास्टर सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।