(फरिहा) आजमगढ़ । धान की खेती का समय चल रहा है। आवश्यकता के मुताबिक बारिश नहीं हो रही है। नहरों में धुल उड़ रही है। ऐसे में नलकुप ही खेती का मुख्य सहारा है। यह नलकुप बिजली से चलते हैं। लेकिन मौजूदा समय में बिजली की बेवफाई से हर कोई परेशान हैं। बिजली के आने और जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। बुधवार को ग्राम प्रधान फरिहां अबूबकर खान ने दर्जनों लोगों के साथ विद्युत वितरण केंद्र मोहम्मदपुर पहुंचकर उपखंड अधिकारी सुधीर कुमार को ज्ञापन दिया और कहा कि हर मिनट पर लाइट ट्रिप कर रही है। इस ट्रिप की समस्या से पूरे गांव के लोग परेशान हैं। बिजली के बार बार आने जाने से घरों में लगे विद्युत उपकरण खराब हो जा रहे हैं। इस संबंध में उपखंड अधिकारी ने कहा कि हमने एक विभागीय लेटर लिखकर शक्ति भवन लखनऊ भेज दिया है और कहा की कोड मिलते ही यह समस्या दूर हो जाएगी। प्रधान अबू बकर खान ने बताया की हम लोग आज लाईट की समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी मुहम्मदपुर को ज्ञापन दिए हैं। हमें आश्वाशन दिया गया है कि एक दो दिन में ये समस्या दूर कर दी जाएगी। शक्ति भवन लखनऊ लेटर भेज दिए है और कहे हैं की कोड मिलते ही लाइट सही से मिलने लगेगी। हम लोग उनके आश्वासन से संतुष्ट हैं। इस मौके पर फरिहा प्रधान अबू बकर खान, डॉ इमरान, प्रकाश यादव, हाफिज सुहेल अहमद, मुजाहिम, अतहर, काशिफ, जमशेद, हमदान, शाह फहद, मन्नान, तारिक आदि लोग मौजूद रहे।