AZAMGARH: आनंद मेमोरियल एकेडमी की छात्रा रैना पावनी सिंह 91.4 % व कुशाग्र मौर्या ने 90.6 व अवनीश यादव ने 90.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का नाम किया रोशन
आजमगढ़ । 12 वीं के नतीजों के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार को 10 वीं के परिणाम भी जारी कर दिए हैं। सीबीएसी बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा देने वाले कई बच्चे रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में सभी का इंतजार अब खत्म हो चुका है। बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि सीबीएसी बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में 93.60 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं । बिलरियागंज स्थित आनंद मेमोरियल एकेडमी की छात्रा रैना पावनी सिंह 91.4 प्रतिशत, कुशाग्र मौर्या 90.6 प्रतिशत, अविनाश यादव 90.4 प्रतिशत, प्रत्येशदीप सिंह 89.4 प्रतिशत, अनुराग रावत 88.8 प्रतिशत, सत्यम यादव 88.8 प्रतिशत, विवेक यादव 87.6 प्रतिशत, आदित्य सिंह 87.2 प्रतिशत, अरुशी यादव 86.2 प्रतिशत, मुहम्मद अरिज 84.8 प्रतिशत, हरिओम मौर्या 83.8 प्रतिशत, अमितांजलि सिंह 83.6 प्रतिशत, उत्कर्ष गुप्ता 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है । इसी प्रकार सीबीएससी बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में आदर्श राय 90.8 प्रतिशत, सौरभ मौर्या 89.2 प्रतिशत, अनुश्ठा चौधरी 88.8 प्रतिशत, सना परवीन 88.4 प्रतिशत, अनंत सिंह 86 प्रतिशत, आकांक्षा जायसवाल 84.6 प्रतिशत, करन पाठक 82.4 प्रतिशत, प्रियांशी 81.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार व विद्यालय का मान बढ़ाने का कार्य किया । बता दें कि सौरभ मौर्या ने केमिस्ट्री में 99 नंबर व कंप्यूटर साइंस में 96 नंबर, अनंत सिंह ने केमिस्ट्री में 99 नंबर, सना परवीन ने बायोलॉजी में 95 प्रतिशत व फिजिक्स में 93 प्रतिशत नंबर, इसके अलावा करन पाठक ने इकोनॉमिक्स में 95 प्रतिशत व बिजनेस स्टडी में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है । इसी प्रकार शिवाख्या पांडे ने इंग्लिशमें 93% अंक प्राप्त किया है । इसी प्रकार आदित्य यादव ने हिंदीमें 91% अंक प्राप्त किया है । विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों के मेहनत का नतीजा है कि विद्यालयका परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा । उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।