AZAMGARH NEWS: शिव बालिका इंटर कालेज की 10 वीं की छात्रा शबनूर खातून व 12 वीं छात्रा फरहत फातिमा को भारत रक्षा दल ने किया सम्मानित
आजमगढ़ । जीयनपुर बाजार स्थित शिव बालिका इंटर कॉलेज की सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली 10 वीं की छात्रा शबनूर खातून व 12 वीं की छात्रा फरहत फातिमा को मंगलवार को भारत रक्षा दल के मंडल सचिव दिनेश मणि त्रिपाठी की अगवई में पदाधिकारीयों ने सम्मानित किया । विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती कंचन पांडे व कुमारी काजल सोनकर ने दोनों छात्राओं को माल्यार्पण के साथ ही मेडल प्रदान किया । भारत रक्षा दल के मंडल सचिव दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि शिव बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक, प्रिंसिपल, शिक्षक व शिक्षिकाओं के अथक प्रयास से आज विद्यालय में अच्छी पढ़ाई के साथ ही छात्रों को संस्कार दिया जा रहा है । जिसके कारण छात्राओं के अभिभावक काफी खुश हैं । और अच्छी शिक्षा की देन है कि विद्यालय के हाई स्कूल व इंटर का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा । उन्होंने कहा कि आज शिव बालिका इंटर कॉलेज का नाम पढ़ाई के लिए आसपास के क्षेत्र में जाना व पहचाना जा रहा है । कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ ही साथ छात्रों को अनुशासन भी सिखाया जाता है । जिसका नतीजा है कि शिव बालिका इंटर कॉलेज कुछ ही वर्षों में पूरे क्षेत्र में अपना नाम कर चुका है । इस दौरान भारत रक्षा दल के नगर अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव, ब्लाक महासचिव हाजी अनवार अहमद, तहसील महासचिव डॉक्टर नितेश श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष सूबेदार चौहान, कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र पाल सिंह सहित तमाम भारत रक्षा दल की कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस दौरान प्रधानाचार्य शशि कुमार सिंह ने भारत रक्षा दल के सभी पदाधिकारी का स्वागत किया ।