AZAMGARH NEWS: रजादेपुर मठ पर श्री विष्णु महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू, दिन में प्रवचन वहीं रात में होगी रासलीला
आजमगढ़ । सगड़ी तहसील क्षेत्र के रजादेपुर मठ पर बाल महंत शिवसागरभारती के सानिध्य में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गई । यह श्रीविष्णु महायज्ञ 1 मई से लेकर 7 में तक चलेगी, श्री विष्णु महायज्ञ में रोजाना दिन में प्रवचन कथा वाचक गोविंद शास्त्री जी महाराज अंतरराष्ट्रीय मानस करेंगे। वहीं शाम को विशेष आकर्षण का केंद्र करुणामई रासलीला संस्थान श्रीधाम वृंदावन मथुरा द्वारा आयोजित की जाएगी, श्री विष्णु महायज्ञ के मुख्य अतिथि स्वामी विद्या चैतन्य जी महाराज महामंडलेश्वर नैनी
सारण्य है । वहीं विशिष्ट अतथि महंत पंचानन पुरी जी महाराज चचाई राम मठ गोरखपुर हैं, पूर्णाहुति एवं भडारा 7 मई को होगा । श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन राजदेपुर मठ के बाल महंत शिवसागर भारती के सानिध्य में आयोजित की गई है । जिसमें ग्राम सभा के लोगों से लेकर पूरी क्षेत्र की जनता यज्ञ को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही ।