यूपी के आजमगढ़ में जमीन के लिए भाई ने अपने भाई की चाकू मारकर की हत्या, घटना में बेटा भी रहा शामिल, पुलिस मौके पर पहुंची
रिपोर्ट, मोहम्मद अकलेन आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खुटौली गांव निवासी राजेंद्र यादव (60) पुत्र दल सिंगार की मंगलवार की अल सुबह जमीनी विवाद को लेकर सोते समय हत्या कर दी गई । वारदात के बाद आरोपी फरार हो गये। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। सूत्रों के अनुसार राजेंद्र यादव और सुरेंद्र यादव सगे भाई है। सुरेंद्र यादव के चार पुत्र है। राजेंद्र यादव की पत्नी पूर्व में अपने पति को छोड़ कर चली गई। भाई भतीजा अपने चाचा की जमीन को अपने नाम कराने के लिए दबाव बना रहा था।चाचा हमेशा कहता था कि मेरे मरने के बाद तुम्ही लोगो को जमीन मिलेगी। चाचा की यह बात भाई व भतीजे को रास नहीं आई। इसी बात को लेकर घर में हमेशा झगड़ा तकरार होता था। इस पर भाई सुरेंद्र और भतीजा योगेश ने अपने चाचा राजेंद्र यादव के ऊपर मंगलवार की सुबह चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई ।भतीजा कमलेश ने अपने भाई योगेश और पिता सुरेंद्र के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। घटना की जानकारी चौकीदार ने कोतवाली में दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, कोतवाल शशि चंद चौधरी ने बताया कि तहरीर मिली है, पुलिस जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है।