(मुबारकपुर) आजमगढ़ । पुलिस ने शादी का झांसा देकर रूपये लेने वाला जालसाज को पीड़ित के निशान देही पर अबाड़ी मार्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बता दें कि मोतीलाल पुत्र रामबृक्ष चौहान निवासी ग्राम अबाड़ी थाना मुबारकपुर द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्त अमरजीत चौहान पुत्र हवलदार चौहान निवासी ग्राम डोहरा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर द्वारा अपने आप को भारतीय स्टेट बैंक में पीओ के पद पर कार्य करने एवं हीरो मोटर साइकिल के एजेन्सी का मालिक होने की बात बताकर वादिनी की पुत्री से शादी करने का झांसा देकर वादी मुकदमा से भिन्न भिन्न तिथियों पर लगभग 12,50,000/- रूपया ले लिया एवं मांगने पर नही दिया तथा शादी करने से इन्कार कर दिया है । इस सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 23/2024 धारा 420/406/506 भादवि पंजीकृत किया गया था, जिसमें गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 419/467/468/471 भादवि की बढोत्तरी की गयी है।  

मंगलवार को उ0नि0 अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह पुलिस बल के साथ सठियांव चौराहे पर मौजूद थे कि वादी मुकदमा मोतीलाल चौहान पुत्र रामबृक्ष चौहान के द्वारा सूचना दी गयी कि मैने जो मुकदमा पंजीकृत कराया है, उससे सम्बन्धित अभियुक्त अमरजीत चौहान पुत्र हवलदार चौहान निवासी ग्राम डोहरा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर हरैया बाजार में मौजूद है । उक्त सूचना पर उ0नि0 अखिलेश चौबे मय हमराह पुलिस बल के हरैया बजारा पहुंचकर वादी मुकदमा के निशांदेही पर अबाड़ी मार्ग से अभियुक्त अमरजीत चौहान पुत्र हवलदार चौहान निवासी ग्राम डोहरा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया ‌।