बड़ी खबर: साड़ी बनाने वाले कारखाने में मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
(मुबारकरपुर) आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा मुबारकपुर के मोहल्ला पूरा सोफी कुटिया के एक साड़ी बुनाई वाले कारखाने में काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, मौत की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । चंद्रकेश चौहान (33) पुत्र बसंता मुनीम चौहान बुनाई का काम कर अपनी और अपने परिवार की जीविका चलता था । रोज़ की तरह बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे पास के ही एक साड़ी बुनाई के कारखाने में गया, और दरवाज़ा बंद कर लिया, और वहीं संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गयी, लगभग 7 बजे जब कारखाने का मालिक अपने कारखाने आया तो दरवाज़ा बंद पाया, तो जंगले से झाँक कर देखा तो हथकरघा पर ही अचेत अवस्था में मजदूर पड़ा था, आसपास के लोगों को जानकारी दी, तो वहाँ काफ़ी भीड़ जुट गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक दो भाई और चार बहनो में दुसरे नम्बर पर था। मृतक दो लड़की और एक लड़के का पिता बताया जाता है।