(लालगंज) आज़मगढ़ । ग्रामीण क्षेत्रो मे अच्छी दवाओं की समुचित उपलब्धता होने से स्थानीय स्तर पर आमजन को काफी लाभ होगा । जिससे उन्हे दूर दराज के शहरो में भाग दौड नही करनी होगी। जनपद वासियो को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है।उपरोक्त बाते जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डा 0 अशोक कुमार ने शुक्रवार की शाम पल्हना बाजार में मिश्रा मेडिकल हाल के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के दौरान कही । सीएमओ डा. कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सा के क्षेत्र मे काफी बेहतर कार्य कर रही है । सरकार की मंशानुरूप जनपद का स्वास्थ्य विभाग भी सबको बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रयत्नशील है । मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार ने कहा कि अच्छी दवाओं के उचित मूल्य के मेडिकल हाल खुलने से एक ओर जहां आमजन को स्थानीय स्तर पर सरलता से उचित मूल्य पर दवाए उपलब्ध हो सकेगी, तो वही दूसरी ओर एक युवक को रोजगार भी मिलेगा। सरकार लोगो को रोजगार के लिए प्रोत्साहित भी करने का कार्य तेजी से कर रही है। इस अवसर पर बेहतरीन पर्यावरण के प्रति लोगो को प्रेरित करने के दृष्टिकोण से मुख्य चित्साधिकारी ने दो पौधे भी लगाए । इस अवसर पर हास्य ब्यंग के प्रख्यात कवि डा रामाश्रय मिश्र ” उजबक ” आजमगढी, राजेन्द्र मिश्र, अवनीश मिश्र, संजय पाण्डेय, विमलेश मिश्र, ओमदत्त मिश्र, पंकज मिश्र. बृजेश मिश्र,रजनीश मिश्र, रविन्द्र यादव प्रधान, अशोक कुमार सिह, अजय सिंह व विनोद तिवारी एडवोकेट आदि सैकडो लोग उपस्थित रहे।