Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद, दिल्ली ने कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया। जिसमें शिब्ली नेशनल नर्सरी स्कूल अमिलो का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर कामयाब होने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रिंसिपल फातमा ज़हरा ने माला पहनाकर हौसला बढ़ाया। जिसमें विज्ञान वर्ग में अंशिका यादव 91.8%, सूरज सिंह 85.8%, सदफ नईम 81.2%, जोहैब मेराज खान 80.2%, सामिया मोईन 79% 8%, ने प्राप्त किया। तथा कॉमर्स वर्ग का परीक्षा परिणाम इस प्रकार है सबा महमूद 86%, मोहम्मद सारिया 86%, मोहम्मद अरहम 86%, दिव्या वर्मा 84.2%, उजमा नईम 83.8%, प्रतिशत अंक प्राप्त किया| इन सभी बच्चों के अभिभावकों ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अमिलो स्थित शिब्ली नेशनल नर्सरी स्कूल मे इंटर में शत प्रतिशत नंबर लाकर स्कूल और प्रधानाचार्या फातिमा ज़हरा सहित पूरे स्टाफ का नाम रोशन किया। वहीं हाई स्कूल में बलीगा जैनब 95.8%, बिनीश फातमा 94.2% , मरियम बानों 92.2%, औसाफ ज़हरा 91.6%, समाना ज़हरा 90.2% हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल फातमा ज़हरा ने कहा कि शिक्षकों एवं बच्चों ने कठिन परिश्रम किया जिसका उन्हें उत्कृष्ट परिणाम मिला है। प्रिंसिपल फातमा ने सभी टीचरों और अभिभावकों को मुबारकबाद पेश की। विद्यालय के बच्चों के उत्तम प्रर्दशन पर विद्यालय के प्रबंधक डाक्टर मोहम्मद अजमल ने बच्चों को उनकी उत्कृष्ट सफलता पर हार्दिक बधाई दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रिंसिपल एवं स्टाफ की मेहनत को सराहते हुए कहा कि यह परीक्षाफल विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों के अथक एवं सतत प्रयास का परिणाम है एवं हम भविष्य में भी उत्कृष्ट परीक्षाफल देने के लिए प्रयासरत रहेंगे।