(फरिहा) आजमगढ । गंभीरपुर प्राथमिक विद्यालय के पास बुधवार की भोर में लगभग 4:00 बजे इलाहाबाद से आ रही अर्टिगा कार डिवाइडर से टकरा जाने के कारण पलट गई, अर्टिगा कार के पलटने से अर्टिगा कार में बैठे चालक समेत तीन लोग घायल हो गए, सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गई, जहां पर चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार चालक विकास प्रजापति (24) वर्ष पुत्र दहारी प्रजापति निवासी मुहिया पार बाजार गोसाई, थाना बिलरियागंज, राजेश प्रजापति  (40) पुत्र तेज मन प्रसाद निवासी मुहिया पार, बाजार गोसाई, थाना बिलरियागंज निवासी आजमगढ़, दीपू कुमार (24) पुत्र श्री राम ललित भारतीय, निवासी नैनी थाना एग्रीकल्चर इलाहबाद अर्टिगा कार से इलाहाबाद से बिलरियागंज आजमगढ़ अपने घर जा रहे थे । भोर में लगभग 4 बजे जैसे ही गाड़ी गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंची, और कि चालक को झपकी आ गई,छ और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई । जिससे कार मे सवार सभी लोग घायल हो गए, सूचना पर पहुंची गंभीरपुर की पुलिस नें सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गई, जहां राजेश प्रजापति व दीपू कुमार की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं चालक विकास प्रजापति को हल्की-फुलकी चोट होने के कारण उसे छोड़ दिया गया।