Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
माहुल (आजमगढ़)। स्थानीय नगर के अशरफिया कान्वेन्ट स्कूल में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक पाने वाले छात्र एवम् छात्राओं को शील्ड और मोमेंटो देकर और अविभावकों को माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य सविता यादव ने कहा कि इस वर्ष अशरफिया कान्वेन्ट स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।आज इन मेधावी छात्र और छात्राओं को सम्मानित होते देख गर्व की अनुभूति हो रही। टापर छात्र छात्राओं में इंटरमीडिएट में तलहा शौकत,90%, सत्यम राजभर 89%, उत्कर्ष पाण्डेय 89% और हाई स्कूल में शिवांग यादव 92%, अगम यादव91%, प्रांची यादव 90% अंक पाकर परीक्षा उत्तीर्ण किया। इस मौके पर संस्था के सचिव अतहर अल्वी, राकेश यादव, वरुणिमा सिंह, अंब्रीश कुमार पाल,आदिति शाहू, शौकत, रवि कुमार आदि रहे।।